भूकंप प्रभावितों की अधिक से अधिक सहायता की जाएः वरिष्ठ नेता
(last modified Mon, 13 Nov 2017 07:43:28 GMT )
Nov १३, २०१७ १३:१३ Asia/Kolkata
  •  भूकंप प्रभावितों की अधिक से अधिक सहायता की जाएः वरिष्ठ नेता

वरिष्ठ नेता ने भूकंप के प्रभावितों की हर स्तर पर सहायता करने पर बल दिया है।

आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने पश्चिमी ईरान में रविवार की रात आने वाले भूकंप के प्रभावितों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है।  सोमवार 13 नवंबर के अपने संदेश में वरिष्ठ नेता ने कहा है कि देश के पश्चिमी क्षेत्र में आने वाले भूकंप में बहुत से देश वासियों के मारे जाने और इससे होने वाली क्षति की दुखद सूचना मिली जो बहुत दुखी करने वाली है।

वरिष्ठ नेता ने कहा कि देश के अधिकारियों की यह ज़िम्मेदारी है कि वे इसी समय से भूकंप प्रभावितों की सहायता के लिए आगे बढ़े और इसके लिए हर प्रकार की सुविधाओं का प्रयोग करके प्रभावितों की मदद करें।  उन्होंने कहा कि देश की सेना, स्वयंसेवी बल बसीज और क्रांति के संरक्षक बल सभी मिलकर भूकंप प्रभावितों की सहायता करें।  आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने कहा कि हर वह व्यक्ति जो किसी भी प्रकार से भूकंप प्रभावितों की सहायता कर सकता है उसको चाहिए कि वह इस काम के लिए आगे आए।  

अपने संदेश में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने कहा है कि मेरी सहानुभूति, कल रात आने वाले भूकंप के प्रभावितों विशेषकर केरमानशाह प्रांत के लोगों के साथ है।  उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे भूकंप प्रभावितों को धैर्य प्रदान करे।

फ़ोटो देखने के लिए क्लिक करें: ईरान में आने वाले 7.3 डिग्री की तीव्रता वाले भूकंप की कुछ तस्वीरें

ज्ञात रहे कि रविवार की रात ईरान के पश्चिम में भीषण भूकंप आया जिसकी तीव्रता 7 दश्मलव 3 आंकी गई।  भूकंप में मारे जाने वालों की संख्या 328 और घायलों की संख्या 2500 से अधिक हो चुकी है।  भूकंप की तीव्रता को देखते हुए हताहतों की संख्या में वृद्धि की संभावना पाई जाती है। 

टैग्स