सरकार भूकंप पीड़ितों की हर तरह से मदद करेगी, रूहानी
राष्ट्रपति रूहानी ने भूकंप पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताते हुए उनकी हर तरह की मदद करने पर बल दिया।
डॉक्टर हसन रूहानी ने सोमवार को अपने सांत्वना संदेश में कहा, "सभी ज़िम्मेदार व राहत संगठन पश्चिमी ईरान और उसके पड़ोसी प्रांतों में पीड़ितों की हर तरह से मदद करें और उनकी ज़रूरतों को पूरा करें।"
उन्होंने भूकंप में मरने वालों की आत्मा की शांति, घायलों के जल्द स्वस्थ होने और पीड़ितों के परिजनों के लिए धैर्य की कामना की।
इस बीच राष्ट्रपति रूहानी के आदेश से गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री और ईरान की रेड क्रेसेंट संस्था के प्रमुख, राष्ट्रपति कार्यालय की एक टीम के साथ भूकंप प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं।
उपराष्ट्रपति इस्हाक़ जहांगीरी ने बताया कि राष्ट्रपति रूहानी मंलगवार को केरमानशाह के दौरे पर रवाना होंगे। (MAQ/N)