ज़रूरत पड़ी तो ईरान विदेशी सहायता से लाभ उठाएगाः विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता
(last modified Mon, 13 Nov 2017 18:04:35 GMT )
Nov १३, २०१७ २३:३४ Asia/Kolkata
  • ज़रूरत पड़ी तो ईरान विदेशी सहायता से लाभ उठाएगाः विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि अभी देश के पश्चिमी भाग में आए भूकंप से प्रभावित होने वालों के लिए विदेशी सहायता हासिल करने के बारे में कोई फ़ैसला नहीं किया गया है लेकिन अगर ज़रूरत हुई तो संबंधित विभागों की ओर से इसकी घोषणा की जाएगी।

बहराम क़ासेमी ने सोमवार की शाम, विदेशी अधिकारियों की ओर से ईरान के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए तैयारी की घोषणा के बारे में कहा कि अनेक देशों के अधिकारियों, विदेश मंत्रियों और राजदूतों और संयुक्त राष्ट्र संघ व यूरोपीय संघ समेत अनेक देशों व अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने टेलीफ़ोन के माध्यम से और इसी तरह औपचारिक बयानों व प्रेस रिलीज़ द्वारा ईरान की सरकार व जनता से संवेदना जताई है।

 

उन्होंने कहा कि अनेक देशों के अधिकारियों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने सहायता भेजने के लिए अपनी तैयारी की घोषणा की है और हम ईरान की सरकार और जनता की ओर से उन सभी का आभार प्रकट करते हैं। ज्ञात रहे कि रविवार की रात सात दशमलव तीन डिग्री रिक्टर के एक भीषण भूकंप ने पश्चिमी ईरान के इलाक़े को हिला कर रख दिया था जिसमें अब तक कम से कम 407 लोग हताहत और 7000 से अधिक घायल हुए हैं। किरमानशाह प्रांत में भूकंप के बाद 152 आफ़्टर शाॅक्स भी आ चुके हैं। (HN)

टैग्स