भूकंप की कटु घटना ने ईरानी राष्ट्र को दुखी कर दिया, सरकार जनता के साथ हैः राष्ट्रपति, अब तक 407 हताहत, 6700 घायल
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा है कि ईरान के विभिन्न क्षेत्रों में आने वाले भूकंप और बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की कटु घटना ने ईरानी राष्ट्र को दुखी कर दिया।
रविवार की रात स्थानीय समय के अनुसार 9 बजकर 5० मिनट पर पश्चिमी ईरान विशेषकर केरमानशाह में भीषण भूकंप आया जिसकी तीव्रता रेक्टर स्केल पर 7 दश्मलव 3 आंकी गई है। अब तक भूकंप में 407 लोगों के हताहत और 6 हज़ार 700 लोगों के घायल होने की सूचना है। किरमानशाह प्रांत में अब तक 152 आफ़्टर शाक्स महसूस किए गये हैं।
राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि इस घटना के कुछ ही देर बाद गृहमंत्री के नेतृत्व में एक आपात समिति का गठन किया गया और सहायताकर्मियों की विशेष टीमें घटना स्थल की ओर तुरंत रवाना की गयीं।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने बल दिया कि गृहमंत्री और किरमानशाह प्रांत के गवर्नर को फ़ोन करके जनता की अधिक से अधिक सेवा और उनको आवश्यकता की वस्तुएं देने का निर्देश दिया गया है। राष्ट्रपति रूहानी मंगलवार को भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
इससे पहले इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने पश्चिमी ईरान में रविवार की रात आने वाले भूकंप के प्रभावितों के प्रति सहानुभूति प्रकट की थी। सोमवार 13 नवंबर के अपने संदेश में वरिष्ठ नेता ने कहा है कि देश के पश्चिमी क्षेत्र में आने वाले भूकंप में बहुत से देश वासियों के मारे जाने और इससे होने वाली क्षति की दुखद सूचना मिली जो बहुत दुखी करने वाली है। (AK)