पश्चिमी एशिया में हथियारों की प्रक्रिया चिंताजनक हैः इराक़ची
ईरान के उप विदेशमंत्री सैयद अब्बास इराक़ची का कहना है कि पश्चिमी एशिया, दुनिया में हथियारों का सबसे बड़ा बाज़ार बन गया है।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के उप विदेशमंत्री सैयद अब्बास इराक़ची ने बुधवार को तेहरान में "पश्चिमी एशिया में क्षेत्रीय सुरक्षा और हथियारों की प्रक्रिया" शीर्षक के अंतर्गत आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कांफ़्रेंस में भाषण देते हुए कहा कि पश्चिमी एशिया में हथियारों की प्रक्रिया चिंताजनक है। उनका कहना था कि पश्चिमी एशिया में सबसे अधिक हथियार ख़रीदने वाले देश सऊदी अरब, क़तर, संयुक्त अरब इमारात और तुर्की हैं जिन्होंने अमरीका से ये हथियार ख़रीदे हैं।
उप विदेशमंत्री ने कहा कि पश्चिमी देश धड़ल्ले से हथियार बेच रहे हैं जिसके कारण भविष्य में पश्चिमी एशिया में हथियारों की बड़ी होड़ आरंभ हो गयी है।
सैयद अब्बास इराक़ची ने कहा कि ज़ायोनी शासन के पास 85 से 400 तक परमाणु वाॅरहेड्स हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 70 के दशक में मध्यपूर्व को हथियारों से ख़ाली करने की योजना पेश की गयी थी और ईरान व मिस्र ने यह योजना पेश की थी किन्तु ज़ायोनी शासन ने इस योजना में रुकावट डाली और मध्यपूर्व को परमाणु हथियार रहित क्षेत्र बनाने की अनुमति नहीं दी।
उन्होंने कहा कि परमाणु समझौता, परमाणु अप्रसार के क्षेत्र में हुआ है और क्षेत्र में कोई भी समझौता जेसीपीओए का स्थान नहीं ले सकता। (AK)