देशों को अमरीका की कठपुतली नहीं बनना चाहिएः लारीजानी
(last modified Wed, 22 Nov 2017 10:00:54 GMT )
Nov २२, २०१७ १५:३० Asia/Kolkata
  • देशों को अमरीका की कठपुतली नहीं बनना चाहिएः लारीजानी

ईरान के संसद सभापति ने कहा है कि देशों को अमरीका की कठपुतली नहीं बनना चाहिए।

संसद सभापति ने कहा है कि इस बात की अनुमति न दी जाए कि विश्व के देश, अमरीका की कठपुतली न बनने पाएं।  अली लारीजानी ने कहा कि एसा न हो कि देश, अमरीका की कठपुतली बनकर इस्राईल के हित में फ़ैसले करें।  उन्होंने कहा कि ज़ायोनी शासन, क्षेत्र में राजनैतिक संकट फैलाकर स्थिति का दुरूपयोग करना चाहता है।

ईरान के संसद सभापति ने पाकिस्तान की संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के प्रमुख मुशाहिद हुसैन के साथ इस्तांबोल में भेंट में कहा कि क्षेत्रीय देशों को चाहिए कि वे अमरीका की कठपुतली बनने से बचें क्योंकि एेसी स्थिति में इस्राईल के हित में निर्णय लिये जाएंगे।

इस भेंट में मुशाहिद हुसैन ने कहा कि क्षेत्र में अमरीका कमज़ोर हो रहा है।  उन्होंने कहा कि अमरीका लगातार यह प्रयास कर रहा है कि क्षेत्रीय देशों के लिए संकट पैदा किये जाएं।  मुशाहिद हुसैन का कहना था कि अब अमरीका के लिए एेसा करना संभव नहीं रहा क्योंकि ईरान, क्षेत्र का एक शक्तिशाली एवं प्रभावशाली देश है जो अमरीकी षडयंत्रों को विफल बनाता आया है।  

टैग्स