अमेरिका और ब्रिटेन के हमले आतंकवाद के फैलने के कारण थेः लारीजानी
ब्रिटेन के विदेशमंत्री बोरिस जॉनसन ने तेहरान में संसद सभापति अली लारीजानी से भेंटवार्ता की है।
इस भेंटवार्ता में अली जारीजानी ने परमाणु समझौते के बाद ईरान के साथ व्यापारिक सहयोग न करने के कारण ब्रिटेन की आलोचना की और कहा कि ब्रिटेन ने अभी तक लंदन में ईरानी दूतावास की बैंकिंग समस्या का समाधान नहीं किया है।
इसी प्रकार उन्होंने कहा कि परमाणु समझौते के बाद कुछ यूरोपीय देशों ने ब्रिटेन से बहुत अधिक प्रयास ईरान के साथ आर्थिक सहयोग के लिए किया है और तेहरान यूरोपीय संघ से आर्थिक संबंध में विस्तार का इच्छुक है।
संसद सभापति ने इसी प्रकार इराक और अफ़ग़ानिस्तान पर अमेरिका और ब्रिटेन के हमले की ओर संकेत किया और कहा कि ये हमले क्षेत्र में आतंकवाद के फैलने के कारण थे।
ईरान के संसद सभापति ने इसी प्रकार आले ख़लीफ़ा और सऊदी सरकार के प्रति ब्रिटेन के समर्थन की ओर संकेत किया और कहा कि आले ख़लीफ़ा और सऊदी अरब की सरकारें लंदन के समर्थन से अत्याचार ग्रस्त बहरैनी एवं यमनी जनता का जनसंहार कर रही हैं।
ब्रिटेन के विदेशमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी इस भेंट में बल देकर कहा कि लंदन परमाणु समझौते का समर्थन करता है और उसका मानना है कि वह एक बहुत महत्वपूर्ण समझौता है।
ब्रिटेन के विदेशमंत्री ने कहा कि उनकी तेहरान यात्रा का लक्ष्य आर्थिक और राजनीतिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के मध्य सहकारिता के स्तर में वृद्धि करना है और लंदन ब्रिटेन में ईरानी पर्यटकों की उपस्थिति का इच्छुक है।
ब्रिटेन के विदेशमंत्री ने इसी प्रकार क्षेत्र के कुछ देशों के संबंध में लंदन की कुछ ग़लत कार्यवाहियों को स्वीकार किया और बल देकर कहा कि लंदन इस संबंध में ईरान के व्यापार से लाभ उठाने का इच्छुक है।
बोरिस जॉनसन ईरानी अधिकारियों से भेंटवार्ता के लक्ष्य से शनिवार को तेहरान पहुंचे थे। MM