ईरान ने यमन को कोई मीज़ाइल नहीं दियाः डाक्टर विलायती
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i54129-ईरान_ने_यमन_को_कोई_मीज़ाइल_नहीं_दियाः_डाक्टर_विलायती
अंतर्राष्ट्रीय मामलों में वरिष्ठ नेता के सलाहकार डाक्टर अली अकबर विलायती ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने यमन को मीज़ाइल नहीं दिए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec १७, २०१७ २०:३० Asia/Kolkata
  • ईरान ने यमन को कोई मीज़ाइल नहीं दियाः डाक्टर विलायती

अंतर्राष्ट्रीय मामलों में वरिष्ठ नेता के सलाहकार डाक्टर अली अकबर विलायती ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने यमन को मीज़ाइल नहीं दिए हैं।

मेहर न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय मामलों में वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई के सलाहकार डाक्टर अली अली अकबर विलायती ने तेहरान विश्व विद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान संयुक्त राष्ट्र संघ में अमरीका की राजदूत निकी हेली के निराधार और ईरान विरोधी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पास उचित सूचना और ज्ञान नहीं है और उट पटांग और निराधार बातें करती हैं।

संयुक्त राष्ट्र संघ में अमरीका की राजदूत निकी हेली ने 14 दिसंबर को एक लोहे के टुकड़े की ओर इशारा करते हुए कहा था कि यह ईरानी मीज़ाइल का टुकड़ा है। उन्होंने यमन की निहत्थी जनता पर बमबारी करने के लिए वाशिंगटन द्वारा सऊदी अरब के निसंकोच समर्थन की अनदेखी करते हुए रियाज़ पर हमला करने के लिए ईरान पर अंसारुल्लाह को लैस करने का आरोप लगाया। 

अंतर्राष्ट्रीय मामलों में वरिष्ठ नेता के सलाहकार ने बैतुल मुक़द्दस के बारे में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के फ़ैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि निसंदेह पूरा बैतुल मुक़द्दस फ़िलिस्तीन की राजधानी है। (AK)