ट्रम्प की कार्यवाही से मुसलमानों के बीच एकता बढ़ी हैः संसद सभापति
संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने कहा है कि बैतुल मुक़द्दस को इस्राईली राजधानी बनाने और इस शहर में अमरीकी दूतावास खोलने के विषय के पेश होने के बाद से फ़िलिस्तीन के समर्थन में मुसलमानों के बीच एकता में वृद्धि हुई है।
संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने सोमवार को तेहरान में "फ़िलिस्तीन और आज मुसलमानों की स्थिति" शीर्षक के अंतर्गत ईरान, इराक़ और माली के संसद सभापतियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बैतुल मुक़द्दस को इस्राईल की राजधानी के रूप में स्वीकार करने के अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के फ़ैसले के बाद, ज़ायोनी शासन और अमरीकी अधिकारियों के प्रति मुस्लिम देशों में घृणा में वृद्धि हुई है और इस संबंध में कुछ पश्चिमी, अरब और मुस्लिम देश एक साथ हो गये हैं।
संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने कहा कि ज़ायोनी शासन से मुक़ाबले में कुछ मुस्लिम देशों की कमज़ोरी की वजह से यह शासन मज़बूत हो गया है। उन्होंने कहा कि हालिया कुछ दशकों के दौरान सांठगांठ वार्ता का परिणाम फ़िलिस्तीनियों के पीछे हटने के अलावा कुछ नहीं निकला और इस्राईल ने अपने वचनों पर अमल नहीं किया और पश्चिमी तट पर अपनी बस्तियों के निर्माण का क्रम जारी रखा। (AK)