क्षेत्र में आतंकवाद से संघर्ष समाप्त नहीं हुआ हैः लारीजानी
(last modified Sat, 23 Dec 2017 10:17:09 GMT )
Dec २३, २०१७ १५:४७ Asia/Kolkata
  • क्षेत्र में आतंकवाद से संघर्ष समाप्त नहीं हुआ हैः लारीजानी

ईरान के संसद सभापति ने कहा है कि क्षेत्र में आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष अभी समाप्त नहीं हुआ है।

अली लारीजानी ने कहा है कि हालांकि आतंकवादी गुट दाइश का क्षेत्र से सफाया कर दिया गया है किंतु आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष अभी भी जारी है।

ईरान के संसद सभापति ने "आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष की चुनौतियाों"  नामक सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद रवाना होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दाइश के आतंकवादी, अन्य देशों में अपनी गतिविधियां आरंभ कर सकते हैं, यही कारण है कि क्षेत्रीय देश इस बारे में संवेदनशील हैं।  उन्होंने कहा कि बड़ी शक्तियों को आतंकवाद के विरुद्ध जिस गंभीरता से संघर्ष किया जाना चाहिए वे वैसी गंभीरता से वे संघर्ष नहीं कर रहे हैं।  एेसे में क्षेत्रीय देशों को बहुत गंभीरता से संघर्ष करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में "आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष की चुनौतियाों" शीर्षक के अंतर्गत रविवार को, बैठक होगी जिसमें ईरान, पाकिस्तान, रूस, अफ़ग़ानिस्तान, चीन और तुर्की के संसद सभापति भाग लेंगे।

टैग्स