ईरान ने प्रकट की मैक्सिको के प्रति सहानुभूति
मैक्सिको में आने वाले भीषण भूकंप और हैलिकाप्टर दुर्घटना में मरने वालों के प्रति ईरान ने सहानुभूति प्रकट की है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने शुक्रवार की रात मैक्सिको में आने वाले भीषण भूकंप और राहत सहायता पहुंचाने वाले एक हैलिकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर मैक्सको की जनता और वहां की सरकार से सहानुभूति प्रकट की है।
मैक्सिको में शुक्रवार की रात 7.2 की तीव्रता का एक भूकंप आया था। इस भकंप के कारण लाखों घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हुई। इस भूकंप के झटके ग्वाटामाला तक महसूस किये गए थे। मैक्सिको के भूगर्भ केन्द्र के अनुसार भूकंप के बाद अबतक कम से कम 225 आॅफटर शाक्स या झटके महसूस किये जा चुके हैं जिसके कारण लोगों में भय व्याप्त हो गया है। इसी बीच शनिवार को ही मैक्सिको में राहत सामग्री ले जा रहा एक हैलिकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके परिणाम स्वरूप कुछ लोग मारे गए। इस हैलिकाप्टर पर वहां पर गृहमंत्री भी सवार थे किंतु वे दुर्घटना में सुरक्षित बच गए।