ईरान का ज़ायोनी और अमरीका विरोधी दृष्टिकोण प्रशंसनीयः फ़िलिस्तीनी राजदूत
फ़िलिस्तीन के राजदूत ने कहा है कि ईरान का ज़ायोनी और अमरीका विरोधी दृष्टिकोण प्रशंसनीय है।
तेहरान में फ़िलिस्तीन के राजदूत "सलाह ज़वावी" ने अवैध ज़ायोनी शासन तथा अमरीका के बारे में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता और ईरान की सरकार के दृष्टिकोण की सराहना करते हुए इसे सम्मानीय बताया है। उन्होंने ईरान की कूटनीति के संबन्ध में कहा कि उसने जो नीति अपनाई है वह इस्लामी नीति है।
ईरान में मौजूद फ़िलिस्तीन के राजदूत ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि मैं एेसे देश में रह रहा हूं जो अवैध ज़ायोनी शासन का विरोधी है। उन्होंने कहा कि वास्तव में ईरान की कूटनीति, इस्लामी शिक्षाओं के परिप्रेक्ष्य में है।
फ़िलिस्तीन के राजदूत "सलाह ज़वावी" ने अवैध ज़ायोनी शासन को कैंसर की संज्ञा देते हुए कहा कि इस अवैध शासन का आधार ही अत्याचारों पर है और यह शासन, इस्लाम के विरुद्ध एक बहुत गहरा षडयंत्र है।