अमरीका, परमाणु समझौते का उल्लंघन कर रहा हैः रूहानी
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा है कि ईरान ने परमाणु समझौते की रक्षा की है जबकि अमरीका ने हमेशा इस समझौते का उल्लंघन किया है।
ईरान के राष्ट्रपति ने फ़्रांस के राष्ट्रपति एमैनलु मैक्रोन से टेलीफ़ोन पर वार्ता में समस्त पक्षों की ओर से परमाणु समझौते पर प्रतिबद्धता किए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा है कि जब तक दूसरे पक्ष परमाणु समझौते पर अमल करते रहेंगे, तेहरान भी उस समय तक उस पर प्रतिबद्ध रहेगा।
राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहापनी ने क्षेत्रीय मामलों के बारे में तेहरान और यूरोप के सहयोग को संतोषजनक बताते हुए कहा कि इस प्रकार के सहतयोग का परमाणु समझौते से कोई संबंध नहीं है किन्तु उनका कहना था कि वर्तमान स्थिति में महत्वपूर्ण बिन्दु यह है कि यूरोप को चाहिए कि वह परमाणु समझौते के क्रियान्वयन के लिए अमरीका को सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करे।
ईरान के मीज़ाइल कार्यक्रम के बारे पश्चिमी देशों की चिंता को रद्द करते हुए राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि दुनिया को पश्चिमी देशों के परमाणु हथियारों और आधुनिक मीज़ाइल सिस्टम पर भी चिंता है।
फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रोन ने भी इस टेलीफ़ोनी वार्ता में कहा कि फ़्रांस ने आरंभ से ही परमाणु समझौते पर प्रतिबद्धता की आवश्यकता पर बल दिया है और उनका देश ईरान के साथ मज़बूत संबंधों का इच्छुक है। (AK)