ज़ायोनियों के साथ मिल कर आले सऊद, मध्यपूर्व में अतिक्रमण व अपराध के प्रतीक बन गए हैंः ईरान
(last modified Wed, 11 Apr 2018 13:54:10 GMT )
Apr ११, २०१८ १९:२४ Asia/Kolkata
  • ज़ायोनियों के साथ मिल कर आले सऊद, मध्यपूर्व में अतिक्रमण व अपराध के प्रतीक बन गए हैंः ईरान

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि सऊदी अरब के वर्तमान अधिकारी ज़ायोनियों के साथ मिल कर मध्यपूर्व में अतिक्रमण व अपराध के प्रतीक बन गए हैं।

बहराम क़ासेमी ने बुधवार को सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन सलमान के ईरान विरोधी ताज़ा बयान के जवाब में कहा कि क्षेत्र के देश व राष्ट्र, अलक़ाएदा व दाइश जैसे आतंकियों व चरमपंथियों को अस्तित्व प्रदान करने, उन्हें बढ़ावा देने और सशस्त्र करने और इसी तरह कुछ पड़ोसी व क्षेत्रीय देशों पर हमला करने और उनमें अमानवीय अपराध करने में सऊदी अरब की भूमिका को कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा कि अगर सऊदी अधिकारियों को यमन पर हमला करने और अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन का साथ देने की अपनी विफल व पराजित नीतियों का औचित्य दर्शाने के लिए अरबों डाॅलर ख़र्च करके अपने काले कारनामों को छिपाने की ज़रूरत है तो उन्हें बहुत दूर जाने की ज़रूरत नहीं बल्कि वे इराक़ के तानाशाह सद्दाम जैसे अपने क्षेत्रीय घटक का अंजाम देख लें।

 

बहराम क़ासेमी ने कहा कि सऊदी अरब के कुछ अधिकारियों ने अतीत में भी और वर्तमान समय में भी ग़लत नीतियां अपना कर और ज़ायोनी शासन का साथ देकर पश्चिमी एशिया के क्षेत्र को संकट, अस्थिरता और लम्बे युद्धों में ग्रस्त कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि फ़्रान्स के अधिकारियों को सऊदी अधिकारियों से मुलाक़ात में उन्हें क्षेत्र के पिछले डिक्टेटरों के अंजाम की याद दिलानी चाहिए। ज्ञात रहे कि सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन सलमान ने फ़्रान्स के राष्ट्रपति मैक्रोन से मुलाक़ात में ईरान पर आतंकवाद के समर्थन का निराधार आरोप लगाया है। (HN)

टैग्स