भारतीय राजदूत, ईरान के राजमार्ग उच्च गुणवत्ता के हैं
तेहरान में भारत के राजदूत ने कहा है कि ईरान के राजमार्ग उच्च गुणवत्ता के हैं।
तेहरान में भारतीय राजदूत सौरभ कुमार ने शुक्रवार को एक समारोह में कहा, आज़रबाइजान और ईरान के साथ सहयोग से उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर की रेलवे लाइन की परियोजना को पूरा करने में अगले कुछ वर्षों में अच्छे परिणाम निकलेंगे।
सौरभ कुमार का कहना था कि उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर पड़ोसी देशों के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है और इस कॉरिडोर की शुरूआत से क्षेत्रीय देशों की अर्थव्यवस्था में तेज़ी आएगी।
उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर से कैस्पियन सी के उत्तर में स्थित देशों को ईरान के रास्ते फ़ार्स खाड़ी तक रास्ता मिल जाएगा, इसी प्रकार एशिया के दक्षिण और दक्षिण पूर्वी देश इस मार्ग द्वारा कैस्पियन सी के उत्तरी देशों और यूरोप तक पहुंच बना सकेंगे।
शुक्रवार को तेहरान में इस संबंध में ईरान, भारत, रूस और आज़रबाइजान के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसे रेलवे दोस्ती प्रतिस्पर्धा का नाम दिया गया। msm