अमेरिका संयुक्त राष्ट्र संघ को बर्बाद कर देगाः लारीजानी
इस्लामी गणतंत्र ईरान की संसद के अध्यक्ष ने कहा है ज़ायोनी शासन के सैनिकों के हाथों फ़िलिस्तीन की निर्दोष जनता का जनसंहार पूरी दुनिया के लिए शर्मनाक है, जबकि अमेरिका इस्राईल का समर्थन करके संयुक्त राष्ट्र संघ को बर्बाद कर देना चाहता है।
ईरान के संसद सभापति ने ज़ायोनी शासन के सैनिकों द्वारा 14 मई को निर्दोष फ़िलिस्तीनियों के नरसंहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि 14 मई 2018 फ़िलिस्तीन के इतिहास में एक और काला दिन माना जाएगा। उन्होंने कहा कि साम्राज्यवादी शक्तियों के समर्थन से ही आज अत्याचारी ज़ायोनी शासन फ़िलिस्तीनियों की ज़मीन पर क़ब्ज़ा किए हुए है और बेगुनाह फ़िलिस्तीनियों का बिना किसी डर के ख़ून बहा रहा है।
लारीजानी ने कहा कि नकबा दिवस के अवसर पर डोनल्ड ट्रम्प द्वारा अमेरिकी दूतावास को बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने का फ़ैसला, इस्राईल और अमेरिका की एक सोची समझी साज़िश थी जिसका मुख्य उद्देश्य फ़िलिस्तीनियों का नरसंहार करना था। उन्होंने यह बात बल देकर कही कि ट्रम्प का अमेरिकी दूतावास बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने का फ़ैसला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का खुला उल्लंघन है जिसकी दुनिया के अधिकतर देशों ने निंदा की है। (RZ)