डाक्टर लारीजानी का संसद सभापति पद सुरक्षित, दसवें दौर के लिए फिर चुने गए
(last modified Wed, 30 May 2018 06:41:31 GMT )
May ३०, २०१८ १२:११ Asia/Kolkata
  • डाक्टर लारीजानी का संसद सभापति पद सुरक्षित, दसवें दौर के लिए फिर चुने गए

डाक्टर अली लारीजानी को दसवें दौर के लिए संसद सभापति चुना गया है। बुधवार 30 मई को सदन में सांसदों ने लारीजानी को फिर सभापति चुना।

बुधवार की सुबह सभापति के चयन के लिए सदन का सत्र शुरू हुआ। इस पद के लिए लारीजानी के अलावा मुहम्मद रज़ा आरिफ़ और हमीद रज़ा हाजी बाबाई के नाम भी थे और तीनों नामों पर मतदान हुआ। पहले चरण में आरिफ़ को 114 अली लारीजानी को 101 और हाजी बाबाई को 54 वोट मिले। चूंकि किसी भी उम्मीदवार को 50 प्रतिशत+1 वोट नहीं मिला था अतः पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाले उम्मीदवारों के लिए पुनः मतदान हुआ।

दूसरे चरण के मतदान में अली लारीजानी को कुल 279 वोटों में से 147 वोट मिले। इस तरह वह दसवीं बार भी संसद सभापति चुन लिए गए। आरिफ़ को दूसरे चरण में 123 वोट मिले।

आठवीं और नवीं संसद में भी लारीजानी इस पद पर आसीन रह चुके हैं।

 

टैग्स