Jun १४, २०१८ २०:४८ Asia/Kolkata
  • राष्ट्रपति रूहानी ने मुसलमानों को ईद की बधाई दी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने अलग अलग संदेश में इस्लामी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को ईदुल फ़ित्र की बधाई दी है।

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने गुरुवार की रात अपने अलग-अलग संदेशों में इस्लमी देशों के राष्ट्राध्यक्षों के नाम बधाई संदेश में आशा व्यक्त की है कि ईद के इस पर्व की विभूति और पवित्र रमज़ान में ईश्वरीय आदेशों के पालन तथा उसके अनुसरण की छत्रछाया में समस्त मुसलमान, अपनी पवित्र प्रवृति की ओर पलटेंगे।  उन्होंने अपने बधाई संदेश में लिखा है कि हम आशा करते हैं कि वे मानवीय परिपूर्णता और कल्याण के लिए पहले से अधिक प्रयास करेंगे।

ईरान के राष्ट्रपति रूहानी ने अपने बधाई संदेश में बल दिया कि ईद के इस पर्व की सामूहिक शिक्षाओं से लाभ उठाते हुए हम हिंसा और चरमपंथ से मुक़ाबले के लिए तथा दुनिया में शांति और स्थिरता की स्थापना और साम्राज्यवादियों और एकपक्षवाद तथा वचनों को तोड़ने के मुक़ाबले में मुसलमानों के बीच अधिक एकता के साक्षी होंगे।

राष्ट्रपति रूहानी ने अपने बधाई संदेश में ईश्वर से दुनिया के मुसलमानों की रक्षा और उनको समस्त ख़ुशिया दिए जाने की दुआ भी की।

ज्ञात रहे कि ईरान के अतिरिक्त शुक्रवार को ही सऊदी अरब, क़तर, ओमान, कुवैत, बहरैन, संयुक्त अरब इमारात, जार्डन, लेबनान, तुर्की, इन्डोनेशिया, मलेशिया और फ़िलिस्तीन में भी ईदे फ़ित्र मनाई जा रही है।  कुछ देशों में ईद शनिवार 16 जून को मनाई जाएगी।  (AK)

टैग्स