इराक़ और सीरिया में बने रहने का नया अमरीकी षडयंत्र
ईरान की सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि इराक़ और सीरिया में अपनी उपस्थिति बनाए रखने के लिए अमरीका ने बहुत ही ख़तरनाक षडयंत्र रचा है।
ब्रिगेडियर जनरल "अबुल फ़ज़ल शिकारची" ने कहा कि रासायनिक पदार्थों से लदा हुआ एक अमरीकी जहाज़ हाल ही में क्षेत्र में प्रविष्ट हुआ है। उन्होंने कहा कि हाल ही में अमरीका का एक पानी का जहाज़, फ़ार्स की खाड़ी के एक तटवर्ती देश से अमरीका के एक डेस्ट्रायर की सिक्योरिटी में क्षेत्र में पहुंचा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अमरीकी जहाज़ की जांच करने से पता चलता है कि यह अमरीकी जहाज़ इराक़ और सीरिया के क्षेत्रों में तैनात रह चुका है। यह जहाज़ उस समय क्षेत्र में था कि जब पश्चिम की ओर से सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद पर रासायनिक हथियारों के प्रयोग का आरोप लगाया था।
ईरानी सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इस जहाज़ का उद्देश्य, इराक़ और सीरिया के कुछ क्षेत्रों में रासायनिक पदार्थ पहुंचाना है। उन्होंने अमरीका के इस काम के दुष्परिणामों के बारे में सचेत करते हुए कहा कि प्रतिरोध के मोर्चे से लगातार पराजित होने के बाद अमरीका अब सीरिया और इराक़ में बहुत ही ख़तरनाक अंदाज़ में अपनी उपस्थिति बनाने की कोशिश कर रहा है।
ब्रिगेडियर जनरल "अबुल फ़ज़ल शिकारची" के अनुसार हमारे पास इस अमरीकी जहाज़ से संबन्धित पूरी सूचना है कि उसपर कितने लोग सवार हैं और उसपर कितना रासायनिक पदार्थ लदा हुआ है।