संसद पर हमला करने वाले आठ आतंकियों को फांसी पर लटकाया गया
(last modified Sat, 07 Jul 2018 07:24:15 GMT )
Jul ०७, २०१८ १२:५४ Asia/Kolkata
  • संसद पर हमला करने वाले आठ आतंकियों को फांसी पर लटकाया गया

पिछले साल जून में संसद और इमाम ख़ुमैनी के मज़ार पर हमला करने वाले आठ आतंकियों को फांसी पर लटका दिया गया है।

सात जून वर्ष 2017 को तकफ़ीरी आतंकी गुट दाइश के आतंकियों के एक गुट ने ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी और इसी तरह इस्लामी गणतंत्र ईरान के संस्थापक स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी के मज़ार पर हमला कर दिया था जिसमें 17 व्यक्ति शहीद और कई अन्य घायल हो गए थे। इस हमले के तुरंत बाद इन आठ आतंकियों को गिरफ़्तार कर लिया गया था और इन पर मुक़द्दमा चलाया गया।

इस्लामी क्रांति की अदालतों के प्रमुख मूसा ग़ज़न्फ़राबादी ने 13 मई को घोषणा की थी कि अदालत ने सात पेशियों के बाद इन्हें निर्दोष लोगों की हत्या के आरोप में मौत की सज़ा सुनाई है। इन सभी आठ लोगों को इस्लामी व क़ानूनी मानकों का पालन करते हुए फांसी पर लटका दिया गया है। (HN)

टैग्स