ईरान में दाइश के आतंकवादी गिरफ्तार!
ईरान में आतंकवादी संगठन के 32 प्रशिक्षत सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया।
तेहरान के अटार्नी जनरल अब्बास जाफरी दौलतआबादी ने बताया है कि सीरिया में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ईरान में आतंकवादी हमलों की योजना बनाने वाले 16 पुरुषों और 16 महिलाओं को सुरक्षा बलों ने किसी भी कार्यवाही से पहले गिरफ्तार कर दिया है और इस समय उनका मामला अदालत में चल रहा है।
उन्होंने हालिया दिनों में ईरान में 8 आतंकवादियों की फांसी पर दाइश की प्रतिक्रिया का उल्लेख करते हुए कहा कि दाइश की धमकियों से पता चलता है कि ईरान ने दाइश पर विजय प्राप्त कर ली है और अब वह दाइश और उसके समर्थकों को कार्यवाही नहीं करने देगा।
उन्होंने कहा कि आतंकवादी संगठन का मुख्य समर्थक अमरीका है जिसने इलाक़े में अशांति फैलाने के लिए इस गुट का गठन किया है और अब उसका समर्थन करता है।
याद रहे ईरान में शनिवार को दाइश के उन 8 आतंकवादियों को फांसी की सज़ा दे दी गयी जो 7 जून सन 2017 में ईरान की संसद और इमाम खुमैनी के मज़ार पर आतंकवादी हमलों में लिप्त थे।
इन हमलों में 17 लोग शहीद और कई अन्य घायल हुए थे। (Q.A.)