ईरान व रूस के क्षेत्रीय सहयोग में सुदृढ़ता
(last modified Sat, 14 Jul 2018 06:09:45 GMT )
Jul १४, २०१८ ११:३९ Asia/Kolkata
  • ईरान व रूस के क्षेत्रीय सहयोग में सुदृढ़ता

अंतर्राष्ट्रीय मामलों में वरिष्ठ नेता के सलाहकार ने कहा है कि ईरान व रूस का क्षेत्रीय सहयोग अधिक मज़बूत हुआ है।

डाॅक्टर अली अकबर विलायती ने ईरान के टीवी चैनल-1 से बात करते हुए रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन से अपनी हालिया मुलाक़ात को सकारात्मक बताया और कहा कि इस मुलाक़ात में दोनों देशों के क्षेत्रीय सहयोग को अधिक मज़बूत बनाने पर बल दिया गया। डाॅक्टर विलायती बुधवार को रूस गए थे और गुरुवार को उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतीन से मुलाक़ात की थी। इस मुलाक़ात में उन्होंने रूस के राष्ट्रपति को इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई का मौखिक और राष्ट्रपति हसन रूहानी का लिखित संदेश सौंपा था।

 

डाॅक्टर विलायती ने प्रतिरोध के मोर्चे के साथ रूस के सहयोग के ख़िलाफ़ उड़ाई जाने वाली अफ़वाहों के बारे में कहा कि इस तरह की अफ़वाहें भी फैलाई जा रही हैं कि रूस, सीरिया में ईरान की उपस्थिति का विरोधी है जबकि रूस के राष्ट्रपति ने सीरिया के संबंध में ईरान व रूस के रक्षा सहयोग के जारी रहने पर बल दिया है। अंतर्राष्ट्रीय मामलों में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के सलाहकार ने कहा कि रूस और तुर्की के राष्ट्रपति शीघ्र ही तेहरान की यात्रा करेंगे और सीरिया संकट के बारे में ईरान के राष्ट्रपति से विचार-विमर्श करेंगे। (HN)