जनता अपनी प्रतिष्ठा नीलाम नहीं करेगीः संसद सभापति
(last modified Sun, 22 Jul 2018 13:50:25 GMT )
Jul २२, २०१८ १९:२० Asia/Kolkata
  • जनता अपनी प्रतिष्ठा नीलाम नहीं करेगीः संसद सभापति

इस्लामी गणतंत्र ईरान के संसद सभापति ने कहा है कि ईरानी, संयमी और सहयोग वाला राष्ट्र है और वह अपनी प्रतिष्ठा को कभी भी नीलाम नहीं करेगा।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के संसद सभापति ने रविवार को संसद की खुली बैठक में कहा कि यद्यपि दुश्मनों ने ईरानी राष्ट्र के लिए आर्थिक दबाव और आर्थिक कटौती की थ्योरी दृष्टिगत रखी है किन्तु ईरानी जनता और सरकार के सभी विभाग इस माहौल को राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को भीतरी रूप से पुनर्निमाण के काल में बदल देना चाहिए।

संसद सभापति ने कहा कि आज ईरान अपार प्रतिरोधक शक्ति से संपन्न है और अब ईरान के विरुद्ध युद्ध की धमकी की बात ही नहीं हो रही है बल्कि ईरान के मीज़ाइलों की दूरी को कम करने की बात हो रही है। उनका कहना था कि प्रतिरोध क्षमता में वृद्धि, युवाओं के प्रयासों का परिणाम है।

संसद सभापति ने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने हालिया वर्षों में विध्वंसकारी आतंकवादी गुटों के दमन पर अपना ध्यान केन्द्रित रखा ताकि सीरिया और इराक़ में दाइश और अन्य आतंकवादी संगठन क्षेत्रीय सुरक्षा को नुक़सान न पहुंचा सकें। (AK)

टैग्स