ईरान और फ़्रांस के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
इस्लामी गणतंत्र ईरान और फ़्रांस के विदेशमंत्रियों ने परमाणु समझौते और महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार फ़्रांस के विदेशमंत्री जेन एयो लोद्रियान ने गुरुवार को अपने ईरानी समकक्ष मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ से जो सिंगापुर के दौरे पर हैं, टेलीफ़ोनी वार्ता में परमाणु समझौते के हालिया परिवर्तनों और इस समझौते से होने वाले आर्थिक लाभों से ईरान के फ़ायदा उठाने जैसे विषयों पर विचार विमर्श किया।
इससे पहले फ्रांस के विदेशमंत्री ने ईरान के साथ होने वाले परमाणु समझौते के महत्व पर बल देते हुए कहा था कि इस समझौते से अमेरिका के निकल जाने के बावजूद यह समझौता यथावत बाक़ी है।
उन्होंने ने कहा था कि परमाणु समझौता महत्वपूर्ण है क्योंकि वह क्षेत्र में तनावों को बढ़ने से रोकता है।
ज्ञात रहे कि विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ आसियान के विदेशमंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए बुधवार को सिंगापुर पहुंचे थे।
विदेशमंत्री ने आसियान के विदेशमंत्रियों की 51वीं बैठक के अवसर पर फ़िलिपीन, नार्वे, मलेशिया, जापान, वियतनाम के विदेशमंत्रियों और सिंगापुर के प्रधानमंत्री से भेंटवार्ता की थी। (AK)