ईरान की सरकार अमरीकी साज़िशों को विफल बना देगीः रूहानी
राष्ट्रपति रूहानी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि सरकार अमरीका के षड्यंत्रों को विफल बना देगी।
डाॅक्टर हसन रूहानी ने मंगलवार को संसद की खुली कार्यवाही में सांसदों के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के उच्चाधिकारियों का सबसे मज़बूत बिंदु उनका उत्तरदायी होना है। उन्होंने कहा कि कोई भी यह नहीं सोचता कि उत्तरदायी होना कमज़ोरी है और सभी अधिकारियों को अपनी ज़िम्मदारियों के दायरे में उत्तरदायी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईरान की जनता, ईरान के दोस्तों और ईरान के दुश्मनों में से कोई भी यह न सोचे कि आज संसद और सरकार के बीच मतभेद है बल्कि दोनों के सामने एक बड़ा लक्ष्य है और वे मिल कर इस ज़िम्मेदारी को गंतव्य तक पहुंचाएंगे।
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि जनता को सवाल पूछने का हक़ है और लोगों को यह बताया जाना चाहिए कि वरिष्ठ नेता के मार्गदर्शन और तीनों पालिकाओं के समन्वय से सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। उन्होंने ईरानी राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अमरीका की साज़िशों को नाकाम बनाने के लिए अपनी कोशिशें जारी रखेगी। डाॅक्टर हसन रूहानी ने कहा कि अमरीकी अधिकारी यह न सोचें कि आज संसद की कार्यवाही से उन्हें ख़ुशी मिलेगी बल्कि उन्हें जान लेना चाहिए कि संसद की कार्यवाही की समाप्ति उन्हें बहुत तकलीफ़ पहुंचाएगी क्योंकि इससे इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के मार्गदर्शन में संसद, सरकार और न्यायपालिका तथा सशस्त्र बलों की अधिकतम एकता सामने आएगी। (HN)