ईरान की मिसाइल क्षमता पर वार्ता संभव नहींः हुसैन देहक़ान
इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के सैन्य सलाहकार ने स्पषट कर दिया है कि ईरान की मिसाइल क्षमता पर वार्ता नहीं की जा सकती।
ब्रिगेडियर जरनल हुसैन देहक़ान ने कहा है कि ईरान की मिसाइल क्षमता के बारे में किसी से भी वार्ता संभव नहीं है क्योंकि यह विषय देश की संप्रभुता, स्वावलंबन और राष्ट्रीय संकल्प से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इसपर वार्ता की ही नहीं जा सकती।
वरिष्ठ नेता के सैन्य सलाहकार ने इस बात का उल्लेख किया कि अमरीका, इस्राईल और सऊदी अरब क्षेत्र में नित नए षडयंत्र फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे ईरान के साथ सीधे संघर्ष की क्षमता नहीं रखते। उन्होंने यमन की जनता के साहस की सराहना करते हुए कहा कि वे वास्तव में अत्याचार का शिकार हैं। ब्रिगेडियर हुसैन देहक़ान ने कहा कि अगर यमनी हमसे सहायता मांगेंगे तो ईरान, सहायता के लिए तैयार है। उन्होंने सीरिया के इदलिब की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि आतंकवादियों को उनके हाल पर छोड़ा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों से डटकर मुक़ाबला किया जाना चाहिए।
ईरान के पूर्व रक्षामंत्री ने बल देकर कहा कि सीरिया की सरकार ने अमरीका को अपने देश में सैनिक उपस्थिति का निमंत्रण नहीं दिया था एेसे में अमरीका को यथाशीघ्र वहां से निकल जाना चाहिए।