आशूरा के दिन ईरान व इराक़ समेत बहुत से देशों में शोक
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i68299-आशूरा_के_दिन_ईरान_व_इराक़_समेत_बहुत_से_देशों_में_शोक
ईरान व इराक़ समेत बहुत से देशों में गुरुवार को बड़ी श्रद्धा के साथ पैग़म्बरे इस्लाम के नाती इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत का दिन मनाया जा रहा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २०, २०१८ ०९:०६ Asia/Kolkata
  • आशूरा के दिन ईरान व इराक़ समेत बहुत से देशों में शोक

ईरान व इराक़ समेत बहुत से देशों में गुरुवार को बड़ी श्रद्धा के साथ पैग़म्बरे इस्लाम के नाती इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत का दिन मनाया जा रहा है।

ईरान के सभी छोटे बड़े शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में कल रात से ही अज़ादारी के जुलूस निकलना शुरू हो गए थे जिनका क्रम इस समय भी जारी है। लोग नौहा-मातम करके इमाम हुसैन के बलिदान को श्रद्धांजली अर्पित कर रहे हैं। मशहद, क़ुम व शीराज़ जैसे पवित्र शहरों में श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में है।

 

इसी तरह इराक़ के पवित्र नगर कर्बला में कई लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं और इमाम हुसैन के रौज़े के निकट उनका शोक मना रहे हैं। कर्बला के अतिरिक्त काज़ेमैन, नजफ़ और सामर्रा जैसे पवित्र शहरों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का शोक मना रहे हैं। शोक सभाओं में वक्ता इमाम हुसैन और उनके आंदोलन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाल रहे हैं।

 

कई अन्य देशों में भी आज आशूरा मनाया जा रहा है जबकि भारत और पाकिस्तान में गुरुवार को 9 मुहर्रम है और वहां शुक्रवार को आशूरा मनाया जाएगा। (HN)