अमरीकी विरोध के बावजूद ईरान के साथ आर्थिक सहयोग जारी रखेंगेः सियोल
(last modified Fri, 21 Sep 2018 12:15:42 GMT )
Sep २१, २०१८ १७:४५ Asia/Kolkata
  •  अमरीकी विरोध के बावजूद ईरान के साथ आर्थिक सहयोग जारी रखेंगेः सियोल

दक्षिणी कोरिया ने स्पष्ट किया है कि वह ईरान के साथ आर्थिक सहयोग जारी रखेगा।

ईरान में दक्षिणी कोरिया के राजदूत ने कहा है कि अमरीकी प्रतिबंधों के बावजूद सियोल, तेहरान के साथ आर्थिक सहयोग जारी रखेगा।

रियो जिओंग हेयान ने शुक्रवार को ईरान के वाणिज्य कक्ष के अन्तर्राष्ट्रीय मामलों के प्रभारी मुहम्मद रज़ा बख़तियारी से भेंट की।  उन्होंने दक्षिणी कोरिया की कंपनियों की ओर से ईरान से व्यापारिक संबन्ध विच्छेद करने पर आधारित ख़बरों को निराधार बताया।  दक्षिणी कोरिया के राजदूत ने कहा कि उनका देश ईरान के साथ संबन्धों को विस्तृत करने का पक्षधर है।  उन्होंने कहा कि दक्षिणी कोरिया की कंपनियां ईरान के तेल पर निर्भर हैं एेसे में सियोल, वाशिग्टन के साथ वार्ता का इच्छुक है ताकि वह ईरान से तेल की ख़रीदारी को जारी रख सके।

ज्ञात रहे कि एकपक्षीय रूप में परमाणु समझौते से निकल जाने के बाद ट्रम्प ने 8 मई 2018 से ईरान के विरुद्ध दबाव अधिक बढ़ा दिया है।  अमरीकी राष्ट्रपति ने एलान कर रखा है कि जो भी देश ईरान के साथ अपने आर्थिक संबन्ध नहीं तोड़ेगा उसे बुरे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।  संसार के कई देशों ने घोषणा कर रखी है कि वे अमरीका की एकपक्षीय नीति का अनुसरण नहीं करेंगे।