दुनिया में मौजूद समस्याएं, अमरीका के एकपक्षीयवाद का परिणाम हैंः संसद सभापति
(last modified Tue, 09 Oct 2018 13:45:34 GMT )
Oct ०९, २०१८ १९:१५ Asia/Kolkata
  • दुनिया में मौजूद समस्याएं, अमरीका के एकपक्षीयवाद का परिणाम हैंः संसद सभापति

संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने दुनिया की समस्या को अमरीका के एकपक्षीयवाद का परिणाम बताया और दुनिया के समस्त देशों से इस प्रकार की एकपक्षीयवाद और क़ानून से आगे की कार्यवाही का मुक़ाबल करने के लिए एकजुट होने की अपील की।

संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने मंगलवार को तुर्की के शहर अंतालिया में यूरेशियाई देशों के तीसरे संसदीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अमरीका और ज़ायोनी शासन, दुनिया में अशांति के मुख्य कारण हैं और अंतर्राष्ट्रीय मामलों से निपटने के लिए इस प्रकार की एकपक्षीय कार्यवाहियों ने विश्व समुदाय के लिए व्यापक समस्याएं पैदा कर दी हैं। 

संसद सभापति ने कहा कि परमाणु समझौते से अमरीका का ग़ैर क़ानूनी निकलना, बैतुल मुक़द्दस को एक अवैध शासन की राजधानी घोषित करना, पेरिस जलवायु समझौते से निकलना तथा टैरिफ़ मामले को ख़राब करना, दुनिया में अमरीका की तनाव फैलाने वाली कार्यवाहियां हैं। 

संसद सभापति ने सेन्चुरी डील की अमरीकी योजना की ओर संकेत करते हुए कहा कि ट्रम्प सरकार अवमानीय कार्यवाहियों द्वारा फ़िलिस्तीनी जनता को उनकी स्वयं की ज़मीन पर ज़िंदगी गुज़ारने से वंचित करने का प्रयास कर रही है किन्तु उसके यह प्रयास भी परिणामहीन रहेंगे।

संसद सभापति ने सीरिया संकट की ओर संकेत करते हुए कहा कि सीरिया की स्थिति को संभालने के लिए ईरान, तुर्की और रूस का सहयोग, आतंकवाद और चरमपंथ से संघर्ष के मार्ग में क्षेत्रीय प्रयास तथा सीरिया की सरकार  और जनता की मदद है।

संसद सभापति ने यमन की स्थिति के बारे में कहा कि ईरान, संयुक्त राष्ट्र संघय और यमन संकट में प्रभावी देशों से मांग करता है कि वे प्रभावहीन प्रस्ताव को पारित कराने के बजाए, यमन पर हमलों को रुकवाने तथा आम नागरिकों की जान व माल बाने के लिए अपने प्रयास तेज़ करें।

संसद सभापति ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, यूरेशियाई देशों के सामने मौजूद समस्याओं के लिए सदस्य देशों के बीच सहयोग और एकपक्षीयवाद से मुक़ाबले के लिए प्रतिरोध को पहले से अधिक आश्यक समझता है। (AK)

टैग्स