अंकारा में ईरानी दूतावास में बम रखने की ख़बर, अफवाहः क़ासेमी
(last modified Mon, 15 Oct 2018 12:31:09 GMT )
Oct १५, २०१८ १८:०१ Asia/Kolkata
  • अंकारा में ईरानी दूतावास में बम रखने की ख़बर, अफवाहः क़ासेमी

तुर्की में ईरान के राजदूत ने अंकारा में स्थित ईरानी दूतावास में बम रखने की ख़बर का खण्डन किया है।

मुहम्मद इब्राहमी ताहेरयान फ़र्द ने तुर्की में ईरान के राजदूत ने अंकारा में स्थित ईरानी दूतावास में बम रखने की ख़बर को अफ़वाह बताते हुए कहा है कि अंकारा में ईरान के दूतावास में सामान्य ढंग से काम चल रहा है।  उन्होंने कहा कि दूतावास के कर्मचारी, अपने दैनिक कामों में व्यस्त हैं।

इसी बीच ईरान के विदेश मंत्रालय ने तुर्की में ईरान के दूतावास में बम रखने की ख़बर का कड़ाई से खण्डन करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से अफ़वाह है।  बहराम क़ासेमी ने कहा है कि अंकारा में ईरान के दूतावास में काम सामान्य ढंग से चल रहा है।

ज्ञात रहे कि कुछ संचार माध्यमों ने सोमवार को यह दावा किया था कि अंकारा में ईरानी दूतावास में बम की ख़बर के कारण दूतावास को खाली करा दिया गया।  इस रिपोर्ट के आधार पर अंकारा में ईरान के दूतावास पर आतंकवादी हमले की संभावना के दृष्टिगत दूतावास की ओर जाने वाली सड़कों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।