अमरीका के हालिया प्रतिबंध, अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन हैः विदेशमंत्री
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i69130-अमरीका_के_हालिया_प्रतिबंध_अंतर्राष्ट्रीय_कोर्ट_के_आदेशों_का_उल्लंघन_हैः_विदेशमंत्री
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने ईरान के विरुद्ध अमरीका के हालिया प्रतिबंधों को अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट के दो आदेशों का उल्लंघन क़रार दिया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct १८, २०१८ १५:५६ Asia/Kolkata
  • अमरीका के हालिया प्रतिबंध, अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन हैः विदेशमंत्री

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने ईरान के विरुद्ध अमरीका के हालिया प्रतिबंधों को अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट के दो आदेशों का उल्लंघन क़रार दिया।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने गुरुवार को ट्वीट किया कि ईरान के विरुद्ध अमरीका के हालिया प्रतिबंध, अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट के दो आदेशों का उल्लंघन है।

विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने ट्वीट किया कि क़ानूनों का उल्लंघन करने वाले और ईरान दुश्मन अमरीका को ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधों को कड़ा करने की आदत हो गयी है।

याद रहे अमरीका ने मंगलवार को इस्लामी गणतंत्र ईरान के खिलाफ अपनी शत्रुतापूर्ण कार्यवाहियां जारी रखते हुए ईरान के 20 बैंकों, कंपनियों और संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिये हैं। 

इन सब पर ईरान के स्वंय सेवी संगठन और आईआरजीसी से संपर्क के आरोप में प्रतिबंध लगाए गये हैं। (AK)