मुस्लिम मतों के बीच एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने पर बल
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i70246-मुस्लिम_मतों_के_बीच_एकता_और_भाईचारे_को_बढ़ावा_देने_पर_बल
ईरान की संसद के अध्यक्ष ने पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा (स) के शुभ जन्मदिवस के अवसर इस्लामी देशों के अपने समकक्षों के नाम संदेश में मुसलमानों के बीच एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने पर बल दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov २६, २०१८ २१:०२ Asia/Kolkata
  • मुस्लिम मतों के बीच एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने पर बल

ईरान की संसद के अध्यक्ष ने पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा (स) के शुभ जन्मदिवस के अवसर इस्लामी देशों के अपने समकक्षों के नाम संदेश में मुसलमानों के बीच एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने पर बल दिया है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के संसद सभापति डॉक्टर अली लारीजानी ने विश्व के सभी इस्लामी देशों के अपने समकक्षों के नाम जहां एक ओर बधाई संदेश भेजा है वहीं साथ में अपने बधाई संदेश में लिखा है कि इस्लाम धर्म दुनिया का सबसे बेहतरीन धर्म है और इस्लामी देश, इस्लाम धर्म की सबसे पवित्र किताब क़ुरआने करीम द्वारा बताई गईं बातों पर और ईश्वर के अंतिम दूत पैग़म्बरे इस्लाम की शिक्षाओं पर पालन करते हुए आपसी संबंधों को अच्छा और मज़बूत बनाए। उन्होंने कहा कि सभी इस्लामी देशों को चाहिए कि वे संसदीय क्षेत्रों में संयुक्त सहयोग को जितना हो सके बढाने का भरपूर प्रयास करें।

उल्लेखनीय है कि पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा (स) और उनके पौत्र एवं शिया मुसलमानों के छठे इमाम हज़रत जाफ़र सादिक़ अलैहिस्सलाम के शुभ जन्म दिवस के अवसर पर ईरान की मेज़बानी में “इस्लामी समुदाय के बीच एकता” शीर्षक के तहत राजधानी तेहरान में 32वीं अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस जारी है जिसमें 81 देशों से 350 अतिथि शामिल हैं।

ज्ञात रहे कि यह कांफ्रेंस हर वर्ष "एकता सप्ताह" के अवसर पर इस्लामी गणतंत्र ईरान में आयोजित होती है। (RZ)