एशियाई देशों को परस्पर सहयोग में वृद्धि करनी चाहिए, लारीजानी
ईरान के संसद सभापति ने कहा है कि अमरीका की नीतियों के कारण, क्षेत्रीय देश परस्पर आर्थिक व राजनीतिक सहयोग में वृद्धि करना चाहते हैं।
एशियाई देशों के 11वें संसदीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए तुर्की रवाना होने से पहले ईरान के संसद सभपति अली लारीजानी ने कहा, इस सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर बातचीत होगी और प्राकृतिक स्रोतों एवं ऊर्जा जैसी संभावनाओं पर आपसी सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।
लारीजानी का कहना था कि अगर एशियाई देश आपसी सहोयग बढ़ाने का फ़ार्मूला तैयार कर लें तो निश्चित रूप से इसके सकारात्मक परिणाम निकलेंगे।
उन्होंने कहा, अमरीका ने एशियाई देशों के बीच आर्थिक सहयोग को छिन्न-भिन्न कर दिया है, इसलिए बहुत ही समझदारी से मौजूदा संभावनाओं से लाभ उठाने की ज़रूरत है।
लारीजानी का कहना था कि इन संभावनाओं के साथ ही एशियाई देशों के सामने ऐसी चुनौतियां हैं कि जिनके कारण यह संभावनाएं बर्बाद हो रही हैं, इन चुनौतियों में से एक आतंकवाद है। msm