ईरान ने मिस्र आतंकी हमले की निंदा की
(last modified Sat, 29 Dec 2018 10:42:12 GMT )
Dec २९, २०१८ १६:१२ Asia/Kolkata
  • ईरान ने मिस्र आतंकी हमले की निंदा की

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने मिस्र में आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासिमी ने मिस्र में दो पर्यटकों को निशाना बनाने की कार्यवाही को तुच्छ कार्यवाही क़रार देते हुए उसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। 

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने वियतनाम की सरकार, जनता और पीड़ित परिवार के लोगों को सांत्वना दी है और इस अपराध की घोर निंदा की है। 

ज्ञात रहे कि मिस्र के ग़ीज़ा पिरामिड के निकट क्षेत्र में सड़क के किनारे लगे बम के धमाके में वियतनाम से संबंध रखने वाले दो पर्यटक हताहत और 12 अन्य घायल हो गये।

मिस्र के विदेशमंत्रालय से जारी बयान के अनुसार पर्यटकों की बस मोरियोतिया के निकट एतिहासिक पिरामिड की ओर जारी रही थी कि सड़क के किनारे बम लगा हुआ था जिसके परिणाम में 2 लोग हताहत हुए जबकि घायल होने वाले पर्यटकों में से 10 का संबंध भी वियतनाम से है और 2 अन्य मिस्री हैं जिनमें बस ड्राइवर और गाइड शामिल हैं।

विदेशमंत्रालय के बयान में कहा गया है कि बस 14 वियतनामी पर्य‎टकों को लेकर जा रही थी कि धमाके का शिकार हुई किन्तु 2 पर्यटक बिल्कुल सुरक्षित रहे। 

ज्ञात रहे कि मिस्र के सीना शहर में बड़ी आतंकवादी कार्यवाही होती रही हैं जहां ईसाइयों और पर्यटकों को निशाना बनाया गया किन्तु 2 साल में पहली बार विदेशी पर्यटकों पर हमला किया गया है। (AK)