ईरान क्षेत्र का सबसे प्रभावी देश हैः क़ासेमी
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने कहा है कि विश्व के देश इस नतीजे पर पहुंच गये हैं कि ईरान की सहायता के बिना मध्यपूर्व में शांति स्थापित नहीं की जा सकती।
बहराम क़ासेमी ने कहा कि आतंकवाद से मुकाबले में ईरान के क्रमपत्र ने दर्शा दिया है कि वह क्षेत्र में शांति व सुरक्षा स्थापित करने और क्षेत्र को अशांत होने से रोकने के प्रयास में है। उन्होंने कहा कि ईरान ने क्षेत्रीय सरकारों के आह्वान पर और अपनी क्षमता के अनुसार आतंकवाद से मुकाबले में उनकी सहायता की है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि संविधान और इस्लाम की उच्च शिक्षाओं के दृष्टिगत इस्लामी गणतंत्र ईरान ने सदैव शांति व सुरक्षा स्थापित करने और पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को अधिक से अधिक विस्तृत करने की दिशा में प्रयास किया है।
ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने तेहरान के खिलाफ अमेरिका के मनोवैज्ञानिक युद्ध की ओर संकेत किया और कहा कि ईरान की सैद्धांतिक नीति किसी भी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने पर आधारित है और साथ ही वह पूरी क्षमता व शक्ति के साथ अपनी और क्षेत्र की रक्षा के लिए तैयार है।
साथ ही उन्होंने कहा कि ईरान किसी को भी अपने देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप की अनुमति नहीं देगा और वह क्षेत्रीय देशों के आर्थिक चहल पहले के लिए प्रयास जारी रखेगा।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि अमेरिका मनोवैज्ञानिक युद्ध में ग़लत व अतार्किक बातों को स्वीकार कराने के लिए ईरान पर दबाव डाल रहा है परंतु इसमें भी उसे मुंह की खानी पड़ेगी। MM