20 प्रतिशत तक यूरेनियम संवर्धन जब चाहें अंजाम दे सकते हैः ईरान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i71802-20_प्रतिशत_तक_यूरेनियम_संवर्धन_जब_चाहें_अंजाम_दे_सकते_हैः_ईरान
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने कहा है कि देश में यूरेनियम का संवर्धन जारी है और तेहरान के पास यह क्षमता है कि वह जब चाहे 20 प्रतिशत तक यूरेनियम संवर्धन कर सकता है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan १५, २०१९ २०:५६ Asia/Kolkata
  • 20 प्रतिशत तक यूरेनियम संवर्धन जब चाहें अंजाम दे सकते हैः ईरान

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने कहा है कि देश में यूरेनियम का संवर्धन जारी है और तेहरान के पास यह क्षमता है कि वह जब चाहे 20 प्रतिशत तक यूरेनियम संवर्धन कर सकता है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख अली अकबर सालेही ने परमाणु समझौते के संबंध में यूरोप द्वारा की जा रही वादा ख़िलाफ़ी पर यूरोप को चेतावनी देते हुए कहा है कि ईरान, अपनी परमाणु गतिविधियों को लेकर परमाणु समझौते से पहले की स्थिति में लौटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि जिस दिन ईरानी सरकार ने यह इरादा कर लिया, उसके तीसरे और चौथे दिन से ही यूरेनियम संवर्धन की 20 प्रतिशत बढ़ोतरी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

डॉक्टर अली अकबर सालेही ने कुछ पश्चिमी देशों के उस दावे को ख़ारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा है कि हमने ईरान को 10 से 12 वर्ष तक के लिए 20 प्रतिशत यूरेनियम संवर्धन से रोक दिया है। उन्होंने कहा कि ईरान के पास 20 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम का भंडार पर्याप्त हद तक मौजूद है। सालेही ने कहा कि हमारे वैज्ञानिक उस स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार हैं जिससे हम पहले वाली स्थिति में जल्द पहुंच जाएंगे।

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख अली अकबर सालेही का कहना था कि ईरान ने परमाणु समझौते के तहत कुछ सीमितताएं ज़रूर स्वीकार की हैं, लेकिन इससे ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु गतिविधियां प्रभावित नहीं होंगी। (RZ)