ईरान, अमेरिकी साज़िशों के बावजूद ज़रूरत के अनुसार तेल बेच रहा है
(last modified Tue, 22 Jan 2019 14:53:14 GMT )
Jan २२, २०१९ २०:२३ Asia/Kolkata
  • ईरान, अमेरिकी साज़िशों के बावजूद ज़रूरत के अनुसार तेल बेच रहा है

इस्लामी गणतंत्र ईरान के उप राष्ट्रपति ने कहा है कि ईरानी तेल आयात की रोकथाम के लिए अमेरिका द्वारा किए जा रहे षड्यंत्रों के बावजूद, ईरान अपनी ज़रूरतों के अनुसार तेल बेच रहा है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के अवसर पर उप राष्ट्रपति इस्हाक जहांगीरी ने पश्चिमी ईरान के किरमानशाह प्रांत के दौरे अवसर वहां की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका लगातार इस प्रयास में है कि कैसे ईरानी राष्ट्र के ख़िलाफ़ उसकी साज़िशें कामयाब हों। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस में बैठे लोगों को शायद ईरान और ईरानी राष्ट्र की क्रांतिकारी जनता के इतिहास के बारे में ज्ञान नहीं है, जिसके कारण वे ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगाकर इस महान राष्ट्र को झुकाने के सपने देख रहे हैं। इस्हाक जहांगीरी ने वॉशिंग्टन द्वारा ईरान पर लगाए गए क्रूर प्रतिबंधों की ओर संकेत करते हुए कहा कि हम तेल की बिक्री से देश की जनता के लिए आवश्यक वस्तुओं सहित दवा आदि की ख़रीद करते हैं।

ईरान के उप राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिकी अधिकारी लगातार इस्लामी गणतंत्र ईरान से निपटने और ईरानी जनता पर दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि उन्हें हमेशा की तरह एक बार फिर विफलता का मुंह देखना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि परमाणु समझौते से ग़ैर-क़ानूनी तरीक़े से निकलने के कारण अमेरिका पूरी दुनिया में अकेला पड़ गया है और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उसकी बदनामी भी हो रही है।

ईरान के उप राष्ट्रपति इस्हाक़ जहांगीरी ने कहा कि अमेरिकियों का यह कहना था कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की आयु 40 वर्ष से आगे नहीं बढ़ेगी, लेकिन उनके इस सपने पर भी पानी फिर गया, क्योंकि आने वाले 22 बहमन अर्थात 11 फ़रवरी को ईरान की जनता बड़े शानदार तरीक़े से ईरान में इस्लामी क्रांति की 40वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने जा रही है। (RZ)

 

टैग्स