तेहरान इराक की सुरक्षा को ईरान की सुरक्षा समझता हैः अब्दुल्लाहियान
(last modified Wed, 06 Feb 2019 08:02:38 GMT )
Feb ०६, २०१९ १३:३२ Asia/Kolkata
  • तेहरान इराक की सुरक्षा को ईरान की सुरक्षा समझता हैः अब्दुल्लाहियान

सैयद अम्मार हकीम ने भी इस भेंट में तेहरान-बगदाद संबंधों को खराब करने हेतु अमेरिका की कुटिल चालों की आलोचना की और इराक के समर्थन में ईरान की रचनात्मक भूमिका की सराहना की।

संसद सभापित के विशेष सलाहकार ने तेहरान-बगदाद संबंधों को स्ट्रैटेजिक और मज़बूत बताते हुए कहा है कि तेहरान इराक की सुरक्षा को ईरान और क्षेत्र की सुरक्षा समझता है। 

मेहर न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने हिकमते मिल्ली इराक धड़े के प्रमुख सैयद अम्मार हकीम से बगदाद में भेंट में कहा कि बड़ी अच्छी बात है कि दाइश के बाद इराक विकास के मार्ग पर अग्रसर हो गया है और तेहरान सदैव इराकी सुरक्षा और स्वतंत्रता का समर्थन करता है।

उन्होंने पश्चिम एशिया की वर्तमान समस्याओं को विदेशियों के हस्तक्षेप और रचनात्मक वार्ता के न होने का परिणाम बताया।

सैयद अम्मार हकीम ने भी इस भेंट में तेहरान-बगदाद संबंधों को खराब करने हेतु अमेरिका की कुटिल चालों की आलोचना की और इराक के समर्थन में ईरान की रचनात्मक भूमिका की सराहना की।

साथ ही अम्मार हकीम ने कहा कि इराक में मज़बूत राजनीति उस समय उत्पन्न होगी जब समस्त इराकी पार्टी, गुट और धड़ एक दूसरे से निकट होंगे और अच्छी बात यह है कि समस्त इराकी इस समय राष्ट्रीय एकता व समरसता को मजबूत बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं। MM

 

टैग्स