ईरान के खिलाफ सैनिक कार्यवाही आत्म हत्या होगीः ज़रीफ़
(last modified Sat, 16 Feb 2019 06:30:33 GMT )
Feb १६, २०१९ १२:०० Asia/Kolkata
  • ईरान के खिलाफ सैनिक कार्यवाही आत्म हत्या होगीः ज़रीफ़

विदेशमंत्री ने कहा है कि ईरान के खिलाफ हर प्रकार की सैनिक कार्यवाही आत्म हत्या समान होगी।

विदेशमंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने शुक्रवार को अमेरिकी टीवी चैनल एनबीसी से साक्षात्कार में कहा कि जो लोग ईरान के खिलाफ इराक युद्ध के समर्थक थे वही लोग ईरान के विरुद्ध युद्ध के पक्षधर हैं पंरतु अंत में ये लोग समझ जायेंगे कि अगर उन्होंने ईरान से युद्ध किया तो यह उनकी आत्म हत्या समान होगा।

श्री ज़रीफ़ ने ईरान में शक्ति का आधार और वैधता जनता को बताया और कहा कि कुछ लोग डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में ईरान से युद्ध के प्रयास में हैं जिन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ेगा।

उन्होंने अमेरिकी सरकार से परमाणु समझौते के बारे में दोबारा वार्ता की संभावना को रद्द करते हुए कहा कि परमाणु समझौते के लिए 13 साल वार्ता हुई है और कैसे ट्रंप पर भरोसा किया जा सकता है जबकि वह अंतरराष्ट्रीय समझौतों के प्रति कटिबद्ध नहीं रहते हैं।

विदेशमंत्री ने इसी प्रकार अमेरिका द्वारा अंतरराष्ट्रीय समझौतों से निकलने की ओर संकेत किया और कहा कि ईरान परमाणु समझौते के बारे में दोबारा वार्ता नहीं करेगा और तेहरान ट्रंप पर भरोसा व विश्वास नहीं करेगा क्योंकि वह अपने हस्ताक्षर पर भी कटिबद्ध नहीं रहते। MM