पाकिस्तानी राजदूत ईरानी विदेश मंत्रालय में तलब
(last modified Sun, 17 Feb 2019 12:36:11 GMT )
Feb १७, २०१९ १८:०६ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तानी राजदूत ईरानी विदेश मंत्रालय में तलब

ईरान के दक्षिणपूर्वी प्रांत सीस्तान व ब्लूचिस्तान में आतंकवादी हमले के बाद तेहरान में पाकिस्तानी राजदूत को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया है।

रविवार को तेहरान स्थित विदेश मंत्रालय में पाकिस्तानी राजदूत रफ़त मसूद को हाज़िर किया गया और ईरान में आतंकवादी हमलों के लिए पाकिस्तानी सरज़मीन के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई गई।

ईरानी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी राजदूत से कहा है कि इस्लामाबाद सरकार को इस देश में मौजूद आतंकवादी तत्वों के ख़िलाफ़ प्रभावी कार्यवाही करनी चाहिए और उसे आतंकवादी गुटों को इस बात की अनुमति नहीं देनी चाहिए कि वह दोनों देशों के रिश्तों को ख़राब करें।

तेहरान ने इस्लामाबात से यह भी मांग की है कि जितने जल्दी संभव हो सके हालिया आतंकवादी हमले के ज़िम्मेदारों की पहचान करे और उन्हें गिरफ़्तार करे।

ग़ौरतलब है कि बुधवार 13 फ़रवरी को आईआरजीसी की एक बस पर आत्मघाती हमले में 27 सनिक शहीद और 13 घायल हो गए थे। msm