सऊदी विदेश मंत्री के बयान पर ईरान की तीव्र प्रतिक्रिया
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i72867-सऊदी_विदेश_मंत्री_के_बयान_पर_ईरान_की_तीव्र_प्रतिक्रिया
बहराम क़ासेमी ने कहा है कि सऊदी अरब विश्व में संगठित तकफ़रीरी आतंकवाद का निर्यातक है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb १९, २०१९ ०८:३५ Asia/Kolkata
  • सऊदी विदेश मंत्री के बयान पर ईरान की तीव्र प्रतिक्रिया

बहराम क़ासेमी ने कहा है कि सऊदी अरब विश्व में संगठित तकफ़रीरी आतंकवाद का निर्यातक है।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बल देकर कहा है कि एसा देश जो पूरे विश्व में संगठित आतंकवाद का निर्यात करता हो उसे किसी अन्य देश को आरोपित करने का अधिकार नही है।  बहराम क़ासेमी का यह बयान सऊदी अरब के विदेशमंत्री की ओर से ईरान के बारे में दिये गए बयान की प्रतिक्रिया में सामने आया है।  उन्होंने कहा कि यह वास्तविकता परिवर्तित नहीं हो सकती कि सऊदी अरब ही संगठित तकफ़ीरी आतंकवाद का स्रोत है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि आम जनमत को दिगभ्रमित करने के उद्देश्य से सऊदी विदेशमंत्री आदिल अलजुबैर को किसी अन्य देश को आरोपित करने के स्थान पर पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए।  उन्होंने कहा कि वह देश जिसने तकफ़ीरी आतंकवादियों के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो और जिसके हाथ यमन सहित बहुत से देशों की जनता से ख़ून से रंगे हो उसे पहले अपने बारे में सोचना चाहिए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि मानवाधिकार संगठन बारंबार सऊदी अरब द्वारा मानवाधिकारों के खुले उल्लंघन की बात कहते आए हैं।  उन्होंने कहा कि इतना सब होते हुए सऊदी अरब को आज भी अमरीका और पश्चिम का समर्थन प्राप्त है और इसी समर्थन के कारण वह वर्षों से अतिवाद और आतंकवाद का प्रचार एवं प्रसार कर रहा है।