सऊदी अरब, क्षेत्र और संसार मे दुष्टता का केंद्र हैः जनरल सलामी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i72884-सऊदी_अरब_क्षेत्र_और_संसार_मे_दुष्टता_का_केंद्र_हैः_जनरल_सलामी
आईआरजीसी के डिप्टी कमांडर ने कहा है कि आज सऊदी अरब क्षेत्र और संसार मे दुष्टता का केंद्र बन चुका है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb १९, २०१९ १६:४५ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब, क्षेत्र और संसार मे दुष्टता का केंद्र हैः जनरल सलामी

आईआरजीसी के डिप्टी कमांडर ने कहा है कि आज सऊदी अरब क्षेत्र और संसार मे दुष्टता का केंद्र बन चुका है।

जनरल हुसैन सलामी ने ज़ाहेदान के आतंकी हमले में शहीद होने वाले आईआरजीसी के बलों को श्रद्धांजली अर्पित करने के लिए तेहरान में आयोजित कार्यक्रम में इस बात पर बल देते हुए कि ईरान की सेना अमरीका, ज़ायोनी शासन व क्षेत्र की रुढ़िवादी अरब सरकारों के दुष्ट त्रिकोण के सामने डटी हुई है, कहा है कि इस समय सऊदी अरब क्षेत्र और संसार मे दुष्टता का केंद्र बन चुका है।

 

उन्होंने कहा कि आज साम्राज्यवाद की शक्ति के मुक़ाबले में इस्लामी जगत की ताक़त का पलड़ा भारी होता जा रहा है और दुनिया, इस्लामी जगत के पक्ष में एक बड़ी घटना के सामने आने के लिए तैयार है। आईआरजीसी के डिप्टी कमांडर ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि आज इस्लामी जगत बड़ी तेज़ी से प्रगति कर रहा है, कहा कि साम्राज्यवादी संसार अब कमज़ोर पड़ गया है। (HN)