अमेरिका, क्षेत्रीय देशों ख़िलाफ़ लगातार साज़िश कर रहा है: ईरानी राष्ट्रपति
(last modified Tue, 12 Mar 2019 15:14:09 GMT )
Mar १२, २०१९ २०:४४ Asia/Kolkata
  • अमेरिका, क्षेत्रीय देशों ख़िलाफ़ लगातार साज़िश कर रहा है: ईरानी राष्ट्रपति

ईरानी राष्ट्रपति ने कहा है कि साम्राज्यवादी शक्तियां विशेषकर अमेरिका लगातार क्षेत्रीय देशों के ख़िलाफ़ साज़िशें रचने में व्यस्त हैं।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी ने अपनी तीन दिवसीय इराक़ यात्रा के दूसरे दिन इराक़ के नेशनल हिकमत मूवमेंट के नेता सैयद अम्मार हकीम से मुलाक़ात में कहा कि, इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या अगर कोई है तो वह केवल साम्राज्यवादी शक्तियों विशेषकर अमेरिका की साज़िशें हैं। उन्होंने कहा कि ईरान, हमेशा से क्षेत्रीय देशों की समस्याओं के हल के लिए आगे रहा है और चाहता है कि क्षेत्र के देश आपसी बातचीत की प्रक्रिया को और अधिक विस्तार दें।

राष्ट्रपति रूहानी ने आधुनिक प्रौद्योगिकी विस्तार और वैज्ञानिक विकास की बदौलत क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय देशों के बीच बढ़ते संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें ईरान और इराक़ के हवाले से अपनी ज़िम्मेदारियां निभाने की ज़रूरत है। उन्होंने क्षेत्र में ईरान और इराक़ की महत्वपूर्ण भूमिका पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमें दोनों देशों के उद्देश्यों, आकांक्षाओं और वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए तेहरान और बग़दाद के बीच बहुआयामी संबंध विस्तार के बारे में सकारात्मक क़दम उठाना चाहिए।

इस अवसर पर इराक़ के नेशनल हिकमत मूवमेंट के प्रमुख सैयद अम्मार हकीम ने इराक़ की मौजूदा राजनीतिक और सामाजिक स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि इराक़ ने अब बहुत सारे चैलेंजों को पीछे छोड़कर देश के पुनर्निर्माण और विकास की रास्ते पर अग्रसर है और वास्तव में ईरान के साथ बढ़ते संबंध भी इस बारे में अधिक उपयोगी होंगे। उन्होंने इराक़ के सारे समूहों के बीच एकता और एकजुटता की ज़रूरत पर बल देते हुए कहा कि हम साम्राज्यवादी शक्तियों द्वारा ईरान के ख़िलाफ़ किए जा रहे नकारात्मक प्रोपेगंडों से मुक़ाबले को अपना कर्तव्य समझते हैं।

उल्लेखनीय है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी सोमवार को एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ इराक़ के तीन दिवसीय दौरे पर गए हैं। उन्होंने अपने दौरे में इराक़ के प्रधानमंत्री आदिल अल मेहदी, इराक़ी राष्ट्रपति बरहम सालेह और संसद सभापति मोहम्मद अलहबूसी के साथ मुलाक़ात की है। (RZ)

 

टैग्स