अमरीका की अमानवीय कार्यवाहियों का मिलकर मुक़ाबला किया जाएः क़ासेमी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i74166-अमरीका_की_अमानवीय_कार्यवाहियों_का_मिलकर_मुक़ाबला_किया_जाएः_क़ासेमी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि अमरीका की अमानवीय कार्यवाहियों का संसार को मिलकर मुक़ाबला करना चाहएि।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr ०७, २०१९ १३:४४ Asia/Kolkata
  • अमरीका की अमानवीय कार्यवाहियों का मिलकर मुक़ाबला किया जाएः क़ासेमी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि अमरीका की अमानवीय कार्यवाहियों का संसार को मिलकर मुक़ाबला करना चाहएि।

बहराम क़ासेमी ने कहा है कि संसार के सभी राष्ट्रों विशेषकर उनके बुद्धिजीवियों को अमरीका की अमानवीय कार्यवाहियों का मिलकर मुक़ाबला करना चाहएि।  उन्होंने कहा कि अमरीका, मानवाधिकार के मानदंडों का सम्मान नहीं करता।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अमरीकी सरकार के प्रतिबंध, ईरान के बाढ़ प्रभावितों के लिए विदेशी सहायता में बाधा बने हुए हैं।  उन्होंने कहा कि अमरीकी सरकार, ईरानी राष्ट्र की सेवा का दावा करती है जबकि हालिया घटनाओं ने इस अमरीकी दावे की पोल खोल दी।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ईरान की रेडक्रीसेंट संस्था एक मानवताप्रेमी संस्था है जिसका काम मानवताप्रेमी सहायता पहुंचाना है।

ज्ञात रहे कि अमरीका ने ईरान की रेडक्रीसेंट संस्था के खातों को बंद कर दिया है जिसके कारण यह कात व्यवहारिक रूप में ईरान के बाढ़ प्रभावितों तक विदेशी सहायता पहुंचने में बाधा बन रहा है।  पिछले दो सप्ताहों के दौरान ईरान में आने वाली बाढ के कारण 70 लोग मारे गए जबकि व्यापक स्तर पर माली नुक़सान भी हुआ है।