अमरीकी, ईरान के खिलाफ सैन्य कार्यवाही नहीं कर सकते, जनरल देहक़ान
(last modified Tue, 07 May 2019 10:19:26 GMT )
May ०७, २०१९ १५:४९ Asia/Kolkata
  • अमरीकी, ईरान के खिलाफ सैन्य कार्यवाही नहीं कर सकते, जनरल देहक़ान

रक्षा और सशस्त्र सेना के मामले में वरिष्ठ नेता के सलाहकार ने कहा है कि अमरीकियों में ईरान के खिलाफ सैन्य कार्यवाही करने की क्षमता नहीं है।

ब्रिगेडियर जनरल, हुसैन देहक़ान ने क़तर के अलअरबी टीवी चैनल से एक इन्टर्व्यू में कहा कि जहां तक यह बात है कि अमरीका , क्षेत्र में एक व्यापक युद्ध आरंभ करना चाह रहा है तो न यह क्षेत्र एेसे किसी युद्ध को स्वीकार करने की क्षमता रखता है और न ही अमरीकियों में इतनी शक्ति है कि वह ईरान के खिलाफ इस प्रकार के युद्ध का माहौल बना सकें और उसकी लिए आवश्यक साधन जुटा सकें। 

जनरल देहक़ान ने ईरान को संदेश देने के लिए अब्रहाम  लिंकन विमानवाहक पोत को क्षेत्र में भेजे जाने के   अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, जॅान बोल्टन के बयान पर प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए कहा कि कुछ लोगों की नज़र में सैनिकों और सैन्य साधनों का स्थानातंरण युद्ध के अर्थ में होता है। उन्होंने कहा कि अमरीकी, इस्राईली और सऊदी, एसा वातावरण बनाना चाहते हैं कि जिसमें यह महसूस हो कि क्षेत्र में एक बड़ा संकट पैदा होने वाला है हालांकि उन्हें स्वंय भी पता है कि इस प्रकार के संकट में अगर कोई फायर करता है तो फिर वह एक जगह या एक इलाक़े तक सीमित नहीं रहेगा। (Q.A.)

टैग्स