आर्थिक युद्ध में कानून विदों से सहायता प्रभावी , राष्ट्रपति
(last modified Thu, 16 May 2019 01:39:14 GMT )
May १६, २०१९ ०७:०९ Asia/Kolkata
  •  आर्थिक युद्ध में कानून विदों से सहायता प्रभावी , राष्ट्रपति

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय काननूी संस्थाओं में कानून विदों से विचारों और सहयोग से अधिक लाभ उठाया जाना चाहिए।

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बुधवार की शाम तेहरान में वकीलों और कानूनी विशेषज्ञों से एक भेंट में कहा कि पिछले साल, 15 सदस्यों और अमरीकी राष्ट्रपति की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद की बैठक में कार्यक्रम यह था कि परमाणु मामले में ईरान को कटघरे में खड़ा किया जाए किंतु 14 सदस्यों ने पहली बार सुरक्षा परिषद के प्रमुख के सामने, ईरान का समर्थन किया। 

राष्ट्रपति ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की सरकार, हेग के अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में दो बार अमरीका के खिलाफ जीत प्राप्त करने में सफल रही है और यह निश्चित रूप से ईरान की सरकार और जनता के लिए एक कानूनी उपलब्धि है। 

उन्होंने कहा कि ईरानी राष्ट्र के खिलाफ अमरीका के आर्थिक युद्ध के कठिन दिन आरंभ हो गये हैं। 

राष्ट्रपति ने बल दिया कि इस आर्थिक युद्ध में कानून की शक्ति प्रयोग किया जाना चाहिए क्योंकि अमरीका का यह क़दम, मानवता विरोधी है और इस से आम लोगों के जीवन, आहार और दवा के लिए समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं और वास्तव में यह युद्ध ईरान की सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि ईरानी जनता के खिलाफ है। (Q.A.)

टैग्स