लारीजानी फिर संसद सभापति चुने गये
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i75653-लारीजानी_फिर_संसद_सभापति_चुने_गये
डाक्टर अली लारीजानी एक बार फिर संसद मजलिसे शूराए इस्लामी के संसद सभापति के रूप में चुने गये।
(last modified 2023-11-29T09:15:15+00:00 )
May २६, २०१९ १६:३३ Asia/Kolkata
  • लारीजानी फिर संसद सभापति चुने गये

डाक्टर अली लारीजानी एक बार फिर संसद मजलिसे शूराए इस्लामी के संसद सभापति के रूप में चुने गये।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी रविवार को सांसद के 155 वोटों से एक बार फिर चार वर्षों के लिए संसद सभापति चुने गये।

इस मुक़ाबले में मुहम्मद रज़ा आरिफ़ 105 तथा मुहम्मद रज़ा अबतही 9 वोट हासिल करके दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे जबकि पांच वोट रद्द कर दिए गये।

संसद सभापति के चयन के लिए होने वाले मतदान में 274 सांसदों ने भाग लिया था। (AK)