विदेशमंत्री का महत्वपूर्ण इराक़ दौरा, इराक़ी अधिकारियों से अहम मुद्दों पर चर्चाएं
(last modified Sun, 26 May 2019 13:01:37 GMT )
May २६, २०१९ १८:३१ Asia/Kolkata
  • विदेशमंत्री का महत्वपूर्ण इराक़ दौरा, इराक़ी अधिकारियों से अहम मुद्दों पर चर्चाएं

विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ अपने क्षेत्रीय दौरे के अंतर्गत इराक़ में हैं जहां उन्होंने इराक़ के अनेक अधिकारियों से वार्ता की है।

विदेशमंत्री ने अपने इराक़ी समकक्ष से मुलाक़ात में इस बात पर बल देते हुए तेहरान, फ़ार्स की खाड़ी के देशों के साथ अच्छे सबंधों का इच्छुक है, कहा कि ईरान हर उस सुझाव का स्वागत करता है जो वार्ता पर आधारित हो और तनाव दूर करने का कारण बने।

विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने रविवार को इराक़ के विदेशमंत्री मुहम्मद अली अलहकीम के साथ बग़दाद में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि तेहरान ने फ़ार्स की खाड़ी के समस्त देशों के साथ हमला न करने लिए समझौता करने पर अनेक प्रस्ताव दिया है और यह प्रस्ताव अभी विचाराधीन हैं।

श्री जवाद ज़रीफ़ ने ईरान के विरुद्ध अमरीका के अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरान, सैन्य और आर्थिक क्षेत्र में दुश्मनों की इस प्रकार की धमकियों का मुक़ाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने परमाणु समझौते में अपने वचनों पर अमल न करने के कारण यूरोपीय देशों की आलोचना करते हुए कहा कि अमरीका क़ानूनों का उल्लंघन करके तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रस्तावों का हनन करके ग़ुडागर्दी से दूसरे देशों को भी अपनी एकपक्षीय कार्यवाहियों का अनुसरण करने पर बाध्य करता है।

श्री जवाद ज़रीफ़ ने इसी प्रकार इराक़ी सरकार और जनता द्वारा ईरानी सरकार और जनता के समर्थन की सराहना की और दोनों देशों के बीच व्यापारियों, आर्थिक क्षेत्र में सक्रिय लोगों और तीर्थयात्रियों की आवाजाही के लिए वीज़ा जारी करने में सुविधाएं दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर इराक़ के विदेशमंत्री मुहम्मद अली अलहकीम ने ईरान के विरुद्ध अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों की आलोचना करते हुए कहा कि बग़दाद इन प्रतिबंधों का विरोधी है और इस समस्या को पार करने में ईरान की सहायता करेगा।

इससे पहले विदेशमंत्री ने सुधारवादी गठबंधन के प्रमुख सैयद अम्मार हकीम, फ़त्ह गठबंधन के प्रमुख हादी अल आमेरी और अलवतनिया धड़े के प्रमुख अय्याद अल्लावी से अलग अलग मुलाक़ातें की थी। (AK) 

टैग्स