जापानी प्रधान मंत्री तेहरान पहुंचे, कितना अहम है यह दौरा!!!
(last modified Wed, 12 Jun 2019 12:47:43 GMT )
Jun १२, २०१९ १८:१७ Asia/Kolkata
  • 12 जून 2019 को जापानी प्रधान मंत्री शिन्ज़ो अबे (बाएं) का तेहरान के मेहराबाद एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ (दाएं) स्वागत करते हुए
    12 जून 2019 को जापानी प्रधान मंत्री शिन्ज़ो अबे (बाएं) का तेहरान के मेहराबाद एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ (दाएं) स्वागत करते हुए

जापान के प्रधान मंत्री शिन्ज़ो अबे दो दिवसीय दौरे पर तेहरान पहुंचे।

संवाददाता के अनुसार, शिन्ज़ो अबे बुधवार को राष्ट्रपति रूहानी के साथ सअदाबाद कॉम्पलेक्स में भेंटवार्ता करेंगे। ये पिछले 40 साल में किसी जापानी प्रधान मंत्री का ईरान का दौरा है। समझा जाता है कि उनके इस दौरे का लक्ष्य ईरान-अमरीका के बीच तनाव को कम करना है।

इसी तरह जापानी प्रधान मंत्री इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनई से गुरुवार को मुलाक़ात करेंगे। (MAQ/N)