ईरान और क्षेत्र में सशस्त्र सेना के सुप्रीम कमान्डर की भूमिका अद्वितीय
(last modified Thu, 14 Apr 2016 13:00:03 GMT )
Apr १४, २०१६ १८:३० Asia/Kolkata
  • ईरान और क्षेत्र में सशस्त्र सेना के सुप्रीम कमान्डर की भूमिका अद्वितीय

संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने कहा कि ईरान और क्षेत्र की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने वाली रणनीति तैयार करने के संबंध में सशस्त्र सेना के सुप्रीम कमान्डर आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई की भूमिका अद्वितीय हैै

संसद सभापति डाक्टरर अली लारीजानी ने बृहस्पतिवार को ईरान के दक्षिणीपूर्वी क्षेत्र में पयाम्बरे आज़म सैन्य अभ्यास के तीसरे दिन "सुरक्षा और एकता" शीर्षक के अंतर्गत ब्लोच स्वयंसेवी बलों और सिपाहे पासदारान की थलसेना के जवानों की बड़ी संख्या को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में प्याम्बरे आज़म सैन्य अभ्यास का संदेश एकता और सुरक्षा था।

उन्होंने इस बात का उल्लेख करते हुए कि अमरीका जैसी बड़ी शक्तियां इस्लामी देशों के मध्य मतभेद पैदा करके अपने हित साधने के प्रयास में हैं कहा कि मुसलमानों के मध्य एकता, जहां इस्लामी जगत के लिए बहुत अधिक लाभदायक है वहीं अमरीकियों की पराजय भी है।

संसद सभापति ने ईरान और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा की स्थापना में सशस्त्र सेना के सुप्रीम कमान्डर की भूमिका का उल्लेख करते हुए हुए कहा कि आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनई, पूरी दुनिया के मुसलमानों के लिए शांति व सुरक्षा की सुरक्षित शरणस्थली हैं। (AK)

टैग्स